Saturday 26 July 2014

How To Success In Any Work ? - किसी भी काम में सफल केसे हो ?


कई बार क्या होता हैं कि कोई भी इन्सान कोई बड़ा काम करने जाता हैं तो वो 80% असफल (Unsuccess) होने के चान्स होते हैं |  और वो सोचते भी एसा हे कि काम सफल (Success) नहीं हुआ तो क्या होगा, अगर एसा हुआ तो क्या करेगे मतलब जितना नकाराक्त्मक (Negative) सोच सकेगे उतना सोचेगे | क्योकि उन्हें वे उस काम को करते ही इस नजर से हे कि ये सफल (Success) नहीं होगा तो वो काम पर ध्यान भी नहीं लग पाता हैं|
मतलब कुल मिला कर उन्हें आत्मविश्वास (Confidence) कि बहुत जरुरत हैं |
तो इसीलिए मेने कुछ बाते लिखी हैं जिससे आपका आत्मविश्वास (Confidence) काफी बाद जाएगा |

करे पूरी महनत 

आपको लक्सय को पूरी तरह से समझकर कड़ी महनत करनी चाहीये | अगर आप नई  चीज पर महनत करेगे तो आपको फ़ायदा होगा | इससे आपका प्रोफाइल मजबूत होगा और आपको करियर में आगे बदने में मदद मिलेगी | महनत करने से आपकी छंवि सुधरती हैं और आपको अच्छे प्रोफेक्ट मिलते हैं अच्छे काम मिलते हैं   | अगर आप महनत से चुपेगे तो आपको कोई भी नई चीज सिकने को नहीं मिल सकती हैं 

बांट ले लक्सय को

बड़े लक्सय को छोटे-छोटे लक्सय में बांट ले | अब एक बार में लक्सय को पूरा करने कि कोसिस करे | आपके पास हर लक्सय कि डेडलाइन  होनी चाहिए | एक साथ हर टारगेट को पूरा करने के चक्कर में अपनी एनर्जी को ख़त्म कर देगे और आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा | अनुभव से तय कर सकते हैं कि कोनसा लक्सय कब पूरा करना हैं |

No comments:

Post a Comment